स से शुरू होनेवाले हिंदी मुहावरे और उनका अर्थ
संकल्प -विकल्प में पड़ना - दुविधा में पड़ना
संसार से दाना-पानी उठना - मर जाना
संसारी होना - गृहस्थ होना
सत्तू बांधकर पीछे पड़ना - बुरी तरह पीछे पड़ना
सत्यानाश करना - बर्बाद करना
सनक सवार होना - धुन होना
सनीचर आना - बुरे दिन आना
सन्न रह जाना - चकित रह जाना
सपना होना - देखने से भी दूर होना
सफाई देना - स्वयं को निर्दोष सिद्ध करना
सफाया करना - नाश करना
सज्बबाग़ दिखाना - झूठी दिलासा
समाँ बाँधना - कला का सुन्दर प्रदर्शन
सर आँखों पर होना - स्वीकार होना
सर पर सवार होना - निकट रहना
साँठ -गाँठ करना - दोस्ती करना
साँप के मुँह में पड़ना - आफत में पड़ना
साँप को दूध पिलाना - शत्रु पालना
साँप-छुछुंदर की दशा होना- दुविधा में पड़ना
साँप सूँघना - निष्क्रिय होना
साँस तक न लेना - बिलकुल चुपचाप
सात घाटोंका पानी पीना - बहुत अनुभवी
सात जन्म में -कभी भी
सात -पाँच करना - धोखेबाजी करना
साफ -साफ सुनाना - स्पष्ट कहना
सामना करना - मुकाबला करना
साये में रहना - आश्रम में रहना
सिंह का बच्चा होना - बड़ा बहादुर होना
सिक्का जमना - धाक होना
सिट्टी-पिट्टी गुम होना - होश-हवास न रहना
सितम ढाना - जुल्म करना
सितारा चमकना / बुलंद होना - भाग्योदय होना
सियार होना - डरपोक होना
सिर -आँखों पर बिठाना - बड़ा आदर-सत्कार करना
सिर उठाना - विरोध करना
सिर के बल चलना - इज्जत करना
सिर खपाना - काफी चिंतन-मनन करना
सिर खाना - परेशान करना
सिर खुजलाना - पिटाई खाने की इच्छा होना
सिर गंजा करना - बहुत मारना
सिर चढ़कर बोलना - स्वयं प्रकट होना
सिर चढ़ना - मुँह लगना
सिर चढ़ना - शरारती बनाना
सिर झुकना - हार मानना
सिर पटक के मरना - बहुत कोशीश करना
सिर पर कोई न होना - रक्षक न होना
सिर पर खून सवार होना - प्राण लेने को उतारू होना
सिर पर खेलना - प्राण का खतरा मोल लेना
सिर पर सेहरा बँधना - प्रशंसित होना
सिर पर हाथ रखना - सहायता करना
सिर पिट लेना - भाग्य को रोना
सिर फिरना - बुद्धि भ्रष्ट होना
सिर मढ़ना - दोष देना
सिर मारना - मेहनत करना
सिर मुढाते ही ओले पड़ना - काम के आरम्भ में ही झंझट
सिर पर कफन बाँधना - मरने की परवाह न करना
सिंग निकलना - बदमाश होना
सीधी उँगली से घी न निकलना - सरलता से काम न बनना
सीधे मुँह बात न करना - न बोलना
सीमा से बाहर जाना - मर्यादा से बाहर
सुनी-अनसुनी कर देना - सुनकर ध्यान न देना
सुरखाब के पर लगा होना - कोई विशेषता होना
सूखकर काँटा होना - अत्यंत दुबला होना
सूरज को दिया दिखाना - प्रसिद्ध व्यक्ति का परिचय देना
सूरज ढलना - अवनति होना
सूरत नजर ना आना - कोई उपाय न सूझना
सेर का सवासेर मिलना - जो जैसा है उसे उससे बढ़कर मिलना
सैंकड़ों घड़े पानी पड़ना - बहुत लज्जित होना
सोने की कटारी होना - सुन्दर पर हानिकारक
सोने की चिड़िया - मालदार
सोने में सुहागा - किसी सुन्दर वस्तु का और निखरना
सौ कोस दूर भागना - किसी तरह का संबंध न रखना
स्वांग भरना - झूठ -मुठ का बहाना बनाना
स्वाहा करना - नष्ट करना
No comments:
Post a Comment