एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर है,लेकिन एक अच्छा दोस्त एक
पुस्तकालय के बराबर है ।
अगर सफल होने का हमारा इरादा काफी मजबूत होगा, तो नाकामी हम पर हावी नहीं हो सकती
रचनात्मकता का मतलब एक ही चीज के बारे में अलग अलग सोचना
आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत असफलता नामक बीमारी को मारने के लिए सबसे बढ़िया दवाई
है
अगर एक देश को भ्रष्ट्राचार मुक्त होना है तो, मै यह महसूस करता हूँ कि ,हमारे
समाज में ऐसे लोग है,जो ऐसा कर सकते है
ये है – पिता,माता और शिक्षक
यह संभव है हम सबके पास बराबर प्रतिभा न हो, लेकिन अपनी प्रतिभाओं को विकसित
करने का हम सभी के पास बराबर मौका होता है
छोटा लक्ष एक क्राइम है
मेरा दृढ़ विश्वास है कि जब तक किसी ने असफलता की कड़वी गोली का स्वाद नहीं चखा
है , तब तक वह सफलता की पर्याप्त आकांक्षा नहीं कर सकता
देखिए,भगवान् केवल उन्ही की मदद करते है जो कड़ी मेहनत करते है
शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती है ,चाहे वो माउन्ट एवरेस्ट का शिखर
हो या आपके पेशे का
आइये हम अपने आज का बलिदान कर दें, ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके
ब्लैक कलर भावनात्मक रूपसे बुरा होता है, लेकिन हर ब्लैकबोर्ड विद्यार्थियों की
ज़िन्दगी ब्राईट बनाता है
गलती भूल जाओ मगर उस गलती से सिखा हुआ सबक हमेशा याद रखो
मैं इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था कि मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता
देश का सबसे अच्छा दिमाग क्लासरूम के आखिरी बेंचों पर मिल सकता है
जिस दिन हमारे सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदल जाएं उस दीन मान लीजिए कि आप कामयाब
हो गए है
इंतज़ार करने वाले को उतना ही मिलता हैं, जितना की कोशिश करने वाले छोड़ देते है
इन्सान को कठिनाईयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए
ये जरुरी है
अगर आप किसी प्रयास में FAIL हो जाएं तो कोशिश करना न छोड़ें क्योंकि FAIL का
मतलब होता है
FIRST ATTEMPT IN LEARNING
सपने वो नहीं हैं जो आप नींद में देखते है, सपने वो हैं जो आपको नींद नहीं आने
दें
अपने मिशन में कामयाबी चाहते हैं तो सिर्फ और सिर्फ अपने लक्ष्य पर निशाना
लगाएं
अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो
अपनी पहली सफलता के बाद आराम न करें क्योंकि अगर आप दुसरे प्रयास में नाकाम हो
जाएंगे तो सब यही कहेंगे कि पहली सफलता आपको भाग्य से मिली थी
इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे
राष्ट्र लोगों से मिलकर बनता है
और उनके प्रयास से , कोई राष्ट्र जो कुछ भि चाहता है उसे प्राप्त कर सकता है।
किसी विद्यार्थी की सबसे जरुरी
विशेषताओं में से एक है प्रश्न पूछना
विद्यार्थियों को प्रश्न पूछने दीजिये।
जब तक भारत दुनिया के सामने खड़ा नहीं होता , कोई हमारी इज्जत नहीं करेगा।
इस दुनिया में , डर की कोई जगह नहीं है,
दुनिया केवल ताकत का सम्मान करती है
वही ताकत हमारे अन्दर भि उपस्थित है।और केवल तब जब हम असफल होते है तब हमें एहसास होता है कि संसाधन तो हमेशा से
हमारे पास थे
जब हम बाधाओं का सामना करते है तब हम अपने साहस और फिर से खड़े होने की ताकत के छिपे हुए भंडार को खोज पाते
हैं,
जिनका हमें पता भी नहीं होता
असंभव को खोजने का साहस रखें और समस्याओं पर जित हासिल करके सफल होने का साहस
रखें
मेरा यह संदेश है ,
विशेष रूप से युवाओं के लिए है,
कि वे अलग सोचने का साहस रखें,
अविष्कार करने का साहस रखें,
अनदेखें रास्तों पर चलने का साहस रखें
जिन्दगी में एक लक्ष्य बनाओ,
लगातार ज्ञान प्राप्त करो,
कड़ी मेहनत करो और महान जीवन को प्राप्त करने के लिए हमेशा दृढ़-विश्वास रखो
आप तब तक लड़ना मत छोड़ो जब तक कि आप अपनी तय की हुई जगह पर ना पहुँच जाओ
दुनिया की लगभग आधी आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कराती है और ज्यादातर
गरीबी की हालत में रहती है
मानव विकास इन्ही असमानताओं की वजह से ही कुछ भागों में अशांति और हिंसा जन्म
लेती है
एक नेता की परिभाषा है कि उसके पास एक सफल दृष्टिकोण हो,एक जूनून हो,जो किसी
भि परेशानी से ना डरे बल्कि परेशानियों को हराना जनता हो और सबसे महत्वपूर्ण बात
यह कि वो ईमानदार हो
भ्रष्ट्राचार जैसी बुराइयाँ कहाँ से पनपती हैं ?
ये कभी ना ख़त्म होनेवाले लालच से आती है
भ्रष्ट्राचार मुक्त नैतिक समाज के लिए लड़ाई अगर लड़नी है तो इस लालच के खिलाफ लड़ाई लड़ी जानी होगी
सबसे उत्तम कार्य क्या होता है ?
किसी इंसान के दिल को खुश करना ,
किसी भूखे को खाना खिलाना ,
जरूरतमंदों की मदद करना ,
किसी दुखियारे का दुख दूर करना ,
किसी घायल की सेवा करना
यदि चार बातों का पालन किया जाए कि
एक महान लक्ष्य बनाया जाए , ज्ञान अर्जित किया जाए ,
कड़ी मेहनत की जाए और
दृढ़ मजबूत रहा जाए तो इस
जीवन में
कुछ भी हासिल किया जा
सकता है
अगर हमें अपने सफलता के
रस्ते पर
निराशा हाथ लगती है
इसका मतलब यह नहीं है कि हम कोशिश करना
छोड़ दें क्योंकि हर निरशा और असफलता के पीछे ही सफलता छिपी होती है
जहाँ ह्रदय में सच्चाई
होती है,
वहां घरों में सामंजस्य
होता है
जब घर में सामंजस्य होता
है,
तो देश में एक अच्छी
व्यवस्था होती है
जब देश में व्यवस्था होती
है,
तो दुनिया में शांति होती
है
हम केवल तभी याद किए जाएंगे जब हम हमारी युवा पीढ़ी को एक समृद्ध एवं सुरक्षित भारत का निर्माण कर के दें,
जो कि आर्थिक समृद्धि और
सभ्यता की विरासत का परिणाम होगा
जिस तरह मेरी नियति ने आकार
ग्रहण किया उससे किसी ऐसे गरीब बच्चे को सांत्वना अवश्य मिलेगी जो किसी छोटी सी
जगह पर सुविधाहीन सामाजिक दशाओं में रह रहा हो
आकाश तरफ देखिये-
हम अकेले नहीं हैं । सारा ब्रम्हाण्ड हमारे लिए अनुकूल है और जो सपने देखते हैं और मेहनत करते हैं उन्हें प्रतिफल देने की साजिश करता है।
भगवान् , हमारे निर्माता ने हमारे मस्तिष्क और व्यक्तित्व में असीम शक्तियां और क्षमताएं दी हैं
जो अपने दिल से काम नहीं
कर सकते वे हासिल करते हैं लेकिन बस खोखली चीजें
अधूरे मन से मिली सफलता
अपने आस-पास कड़वाहट पैदा कराती है
युवाओं को मेरा संदेश है कि कुछ अलग तरीके से सोचें ,कुछ नया करने का प्रयत्न करें,
हमेशा अपना रास्ता खुद बनाएं और असंभव को हासिल करें।
जिंदगी और समय ,
विश्व के सबसे अच्छे गुरु
हैं
जिंदगी हमें समय का बेहतरीन इस्तेमाल करना सिखाती है और समय हमें जिंदगी का मूल्य बताता है।
तीन बेहतरीन जवाब :
सफलता का रहस्य क्या है ?
- - सही निर्णय
-
आप सही निर्णय कैसे
लेते हाँ ?
-
अनुभव से
-
आप अनुभव कैसे
प्राप्त करते हैं ?
-
गलत निर्णय से
हमें एक अरब लोगों के देश
के रूप में सोचना चाहिए
छोटी सोच सही नहीं है,
जितना मुमकिन हो उतने ख्वाब देखिए।
अपनी जॉब से प्यार करो-
पर अपनी कंपनी से प्यार
मत करो
क्योंकि आप नहीं जानते कि
कब आपकी कंपनी आपको प्यार करना बंद कर दे
सुबह की नींद इंसान के
इरादों को कमज़ोर बनाती है
मंजिल को हासिल करने वाले
कभी देर तक नहीं सोते
प्रतिबद्धता उन लोगों के
लिए एक महत्वपूर्ण गुण है जो अपने पेशे को शीर्ष पर पहुंचाना चाहते हैं
यह मत सोचो कि मुझसे नहीं हो पाएगा बल्कि यह सोचो कि मेरे अलावा कर कौन पाएगा।
जब ह्रदय में ईमानदारी
होगी, तो चरित्र में सुंदरता होगी
No comments:
Post a Comment