2024 के नोबेल प्राइज विनर और उनका क्षेत्र और कार्य
Nobel Prize Winner In 2024 Year
1 1) अर्थशास्त्र के क्षेत्र में 2024 के
नोबेल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया जाएगा ?
Who will be awarded the ‘2024 Nobel Prize in the field of Ecnomics ?
A. डारोन ऐसमोग्लू / Daron Acemoglu
B. साइमन जॉनसन / Simon Johnson
C. जेम्स ए.रॉबिन्सन / James A.Robinson
D. उपर्युक्त सभी/ All fo the above
Correct Answer - उपर्युक्त सभी/ All fo the above
Important Point –
तीनों प्राप्तकर्ता किस देश के है ?
1) डारोन ऐसमोग्लू - तुर्की – अमेरिकी अर्थशास्त्री 2) साइमन जॉनसन – ब्रिटिश अमेरिकी अर्थशास्त्री
3) जेम्स ए.रॉबिन्सन- ब्रिटेन
क्यूँ दिया गया ? डारोन ऐसमोग्लू ने अपने शोध कार्य में राजनितिक और आरती संस्थाओं के प्रभाव को समझने का प्रयास किया है । उनका काम यह दर्शाता है कि कैसे संस्थाएँ विकास और समृद्धि को प्रभावित कराती है । उनके अलावा , साइमन जॉनसन और जेम्स ए.रॉबिन्सन भि अर्थशास्त्र के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले विद्वान है , जिन्होंने वैश्विक अर्थव्यवस्था की जटिलताओं को समझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।
2) ’2024 के शांति के नोबेल पुरस्कार’ से किसे
सम्मानित किया गया हैं ?
Who has been awarded the ‘ Nobel Peace Prize for 2024 ?
A. निहोन हिडानक्यो ( जापानी संगठन) /Nihon Hidankyo ( Japanese Organization )
B. डेविड बेकर / David Baker
C. हान कांग / Han Kang
D. जॉन फोसे / John Fosse
Correct Answer - A.निहोन हिडानक्यो ( जापानी संगठन) / Nihon Hidankyo ( Japanese Organization.
Important Point – 2024 का नोबेल शांति पुरस्कार , जापानी संगठन निहोन हिडानक्यो को , 1945 में हिरोशिमा और नागासाकी के परमाणु बमबारी से बचे लोगों ( हिबाकुशा के रूप में जाना जाता है ) द्वारा सहायता प्राप्त परमाणु हथियारों के खिलाफ उनकी सक्रियता के लिए प्रदान किया गया है ।
कौन प्रदान करता हैं ?
नोबेल शांति पुरस्कार को नॉर्वे के ओस्लो में प्रदान किया जाता है और प्राप्तकर्ता को नॉर्वे की संसद द्वारा नियुक्त पांच सदस्यीय समिति नॉर्वेजियन नोबेल समिति द्वारा चुना जाता है |
2023 के विजेता – ईरान में महिलाओं के उत्पीडन का मुकाबला करने में उनके उल्लेखनीय प्रयासों और सभी मानवाधिकारों और स्वतंत्रता को आगे बढ़ाने के प्रति उनके अटूट समर्पण के लिये नरगिस मोहम्मदी को नोबेल शांति पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया था ।
3 )‘ साहित्य के क्षेत्र में 2024 के नोबेल
पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?
Who has been awarded the 2024 Nobel Prize in the field of ‘Literature “ ?.
A. डेविड बेकर / David Baker
B. हान कांग / Han Kang
C. जॉन फोसे / John Fosse
D. जॉन एम् जंपर / John M Jumper
Correct Answer- हान कांग / Han Kang
4 ) रसायन विज्ञान’ के क्षेत्र में 2024 के नोबेल पुरस्कार से किसे सम्मानित
किया गया है ?
Who has been awarded the 2024 Nobel Prize in the field of ‘ Chemistry’
?
A. डेविड बेकर / David Baker
B. डेमिस हसाबिस / Demis Hassabis
C. जॉन एम् जंपर / John M Jumper
D. उपर्युक्त सभी/ All fo the above
Correct Answer- उपर्युक्त सभी/ All fo
the above
डेविड बेकर – पहला हिस्सा डेविड बेकर को मिला
है , जिन्होंने नई तरह के प्रोटीन का निर्माण किया हैं । प्रोटीन डिज़ाइन एक तकनीक
है जिसमें प्रोटीन की संरचना में बदलाव कर नए गुण वाले प्रोटीन तैयार किए जाते है ।
इससे दवा और वैक्सीन बनाने में मदद मिलती है वहीँ प्राइज का दूसरा हिस्सा
डेमिस और जॉन जम्पर को मिला , जिन्होंनें एक ऐसा AI मॉडल बनाया , जिसने कॉम्प्लेक्स
प्रोटीन के स्ट्रक्चर को समझने में मदद की है ।
कौन प्रदान करता है ?
रॉयल स्वीडिश एकेडेमीऑफ़ साइंसेज
2023 के विजेता –
क्वांटम डॉट्स के अभूतपूर्व आविष्कार और
संश्लेषण के लिये मौंगी जी बावेंडी , लुईस ई ब्रूस तथा एलेक्सी आई एकिमोव को रसायन
विज्ञान में नोबेल पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया है ।
5 ) – ‘भौतिकी’ के क्षेत्र में 2024 के नोबेल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया
जाएगा ?
Who will be awarded the 2024 Nobel Prize in the field of ‘ Physics’ ?
A A . जॉन हॉपफिल्ड / John Hopfield
B B . जेफ्री हिंटन / Geoffrey Hinton
C C. दोनों A & B / Both A & B
D D. विक्टर एम्ब्रोस / Victor Ambrose
Important Points
–
दोनों प्राप्तकर्ता किस
देश के है ?
1)जॉन हॉपफिल्ड – अमेरिका
2) जेफ्री हिंटन – अमेरिका
क्यूँ दिया गया ?अमेरिकी वैज्ञानिक जॉन हॉपफिल्ड और जेफ्री हिंटन को मशीन लर्निंग को सक्षम बनाने वाली खोजों के लिए भौतिकी ( Physics ) के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा
कौन प्रदान करता है ?
2023 के विजेता –
पियरे एगोस्टिनी ( फ़्रान्स ) , फेरेंक क्राउज (
हंगरी) , ऐनी ल’हुइलियर ( फ्रान्स )
6 ) ‘चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार
2024 से किसे सम्मानित किया जाएगा ?
Who will be awarded the Nobel Prize 2024 in the field of medicine ?
A ) विक्टर एंब्रोस/ Victor Ambros
B ) गेरी रुवकुन / Gary Ruakun
C ) उपर्युक्त दोनों / Both of the above
D ) इनमें से कोई नहीं / None of the above
Correct Answer- C ) उपर्युक्त दोनों / Both of the above
दोनों प्राप्तकर्ता किस देश के है ?
1 ) विक्टर एंब्रोस – अमेरिका
2 ) गेरी रुवकुन – अमेरिका
क्यूँ दिया गया ?वैज्ञानिकों को micro RNA की खोज और पोस्ट – ट्रांसक्रिप्शनल जिन विनियम में इसके योगदान के लिये यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला
कौन प्रदान करता है ?
करोलिंस्का इंस्टीट्यूट ( स्वीडन )
2023 के विजेता – कैटा लिन कारिको , डू वीसमैन
No comments:
Post a Comment