Tuesday, October 29, 2024

10 lines short hindi essays on the topics in daily life

भूकंप 

भूकंप याने धरती कंप होना , धरती थरथरना आपके पाँवो के निचे धरती हिलना , या फिसल जाने जैसा लगना, उसी से गिर जाना , इमारतों का अचानक गिरना ।इसलिए आदमी घबरा जाता हैं ।

भूकंप अचानक होने के कारन भूकंप के समय आप आपने काम में , या घर में , या नींद में रहते हो। भूकंप का दोष किसी को भी नहीं दिया जा सकता और उसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। 

महाराष्ट्र और देश के भूकंप शास्त्रीय दृष्टि से समतोल  सखोल सर्वेक्षण करके जिलेवाइज नक्षा प्रसिद्द करके और उनकी जानकारी शिक्षण में समाविष्ट करने से व्यवहार से  उपयोगी होगी। विद्यार्थियों को इसका प्रशिक्षण देकर भावी संकट के दृष्टिसे अत्यावश्यक होगा। 

सायकिल 

सायकिल पर सवार होकर घुमने में मुझे  बहुत आनंद होता है । मैं  अच्छी  तरह से सायकिल चलाता हूँ । परन्तु भिड में अत्यन्त धीरे सायकिल चलाता हूँ ।

    आज के गतिमान युग में सायकिल मनुष्य की साथी है। कोई भी दूर दराज का काम थोड़े ही समय में पूरे किये जाते है। 

छोटे उद्योग धंदे करनेवालों को सायकिल बहुत उपयोगी पड़ती हैं। बहुत से प्रवासी लम्बा सफर सायकिल पर ही करते हैं।

सायकिल हर रोज साफ करनी चाहिए। उसकी निगा रखनी चाहिए ।सभी को सायकिल दुरुस्त करना आना चाहिए ।सायकिल वाहतुक के नियम पालकर चलाना चाहिए ।सभी लडके - लडकियों को सायकिल चलाना सिखना चाहिए। सायकिल से शरीर का व्यायाम होता है। 

सायकिल गरीबों का वाहन हैं ।


घड़ी 

  आज का सारा युग घड़ी से चल रहा है। सभी कामों का समय निश्चित होता है । समय से ही समय पर काम करना निसर्ग का नियम है। इसलिए मानव जीवन में घड़ी का महत्व दिया है ।


घड़ियाँ अनेक प्रकार की और आकार की होती है। दीवार पर टँगनेवाले , मनोरे पर लगा देने की , हाथ में बांधने की, जेब में रखनेवाली , मेज पर रखनेवाली आदि। घड़ी समय दिखाती है, फिर वह गजर करने से नींद से जगाती है। जग में अनेक नमूने की घड़ियाँ हैं ।

आदमी घड़ी को देखकर चलता है ।पहला काम समय पर नहीं हुआ तो आगे के सभी कामों में बाधा आती है। सब कामकाज समय पर होना चाहिए ।घड़ी ये भूषण ही नहीं तो उपयोगी चीज भी हैं । इसलिए  सभी को घड़ी की आवश्यकता होती है ।

सभी ने घड़ी के साथ चलना चाहिए ।



No comments:

Post a Comment

5th Standard Scholarship Exam Online Test - 06

5th Standard Scholarship  Exam Online Test - 06 Subject - English  Questions - 15 Marks - 30 Important Questions on the  Topic - Opposite Wo...