Saturday, December 3, 2022

हिन्दी व्याकरण मुहावरे अर्थ और वाक्य में प्रयोग

 मुहावरे, अर्थ और उनका वाक्य में प्रयोग


मुहावरे

अर्थ और 

वाक्य में प्रयोग


मुहावरे :


“ जब कोई पद-समूह (जो वाक्य नहीं है) वाक्य में इस प्रकार प्रयुक्त हो कि अपने वाच्यार्थ को छोडकर कोई विलक्षण अर्थ प्रकट करे तब ऐसे प्रयोग को और इस प्रकार प्रयुक्त पद-समूह को ‘मुहावरा’ कहते हैं ।


मुहावरा ,सदैव लक्षणा शक्ति से अपने अर्थ को अभिव्यक्त करता है । इसके प्रयोग से भाषा सबल,सहज,सटिक और प्रवाहपूर्ण हो जाती है । इतना ही नही, इसके प्रयोग से शैली भी चमत्कारपूर्ण हो जाती है । 


मुहावरों में थोड़े-से शब्दों में बहुत अधिक भाव गुंफित रहते हैं । अतः , इनसे भाषा जीवंत और रोचक हो जाती है । तो चलिए शुरू करते है , मुहावरे , उनका अर्थ और वाक्य में प्रयोग ।


01.आँखे भर आना = दुखी होना ।

कम अंक मिलने पर राकेश की आँखे भर आईं ।

02.आँखे मुँदी जाना = नींद आना ।

कठोर परिश्रम के कारण सविता की आँखे मुँदी जाने लगी ।

03.आगे कदम रखना = प्रारंभ करना ।

परमाणु क्षेत्र में बहुत वर्षों पहले भारत ने आगे कदम रखा है ।

04.उकता जाना = ऊब जाना ।

 बार-बार उसी गाने को सुनकर मैं उकता गया ।

05.ओझल होना = दिखाई न देना ।

बाढ़ में गाँव देखते-ही-देखते ओझल हो गया ।

06.कहीं का न रहना = बरबाद हो जाना ।

तीन मिनट के भूकंप ने शहर को कहीं का नहीं रखा ।

07.कान खड़े होना = सतर्क होना , चौकन्ना होना ।

हल्की-सी आहट पर भी सैनिकों के कान खड़े हो जाते है  ।

08.कान खोलकर सुनना = ध्यान से सुनना ।

वक्ता के प्रभावशाली भाषण को सभी कान खोलकर सुन रहे थे ।

09.कान पर जूँ न रेंगना = अनसुना करना ।

अध्यापक द्वारा चेतावनी देने पर भी प्रतीक के कानों पर ज्यूँ न रेंगी ।

10.काम तमाम करना = मार डालना ।

राजा ने दुष्ट राक्षस का काम तमाम कर दिया ।

11.किलकारी भरना = बच्चों का हँसकर चील्लाना ।

माँ को देखते ही बच्चा किलकारी भरने लगता है ।

12.खदेड़ देना = भगाना ।

अजय ने कौए को अपनी गुलेल से खदेड़ दिया ।

13.खरी-खोटी सुनाना = भला-बुरा कहना ।

मामूली-सी बात पर खरी-खोटी सुनाना अच्छी बात नहीं है ।

14.खुशी का ठिकाना न रहना = बहुत खुशी होना ।

परीक्षा में सर्वप्रथम आने पर अमिता कि खुशी का ठिकाना न रहना ।

15.गले से लगाना = प्रेमपूर्वक अपनाना ।

 पश्चाताप व्यक्त करने पर माँ ने बेटे को गले लगाया  ।

16.घर का न घाट का = कहीं का न होना ।

मेरा निर्णय गलत होने के कारण मैं न घर का न घाट का हो गया ।

17.घुल-मिल जाना = घनिष्ठता उत्पन्न होना ।

सैर में सभी छात्र एक-दूसरे से घुल-मिल जाते हैं ।

18.चने के झाड़ पर चढ़ाना = झूठी प्रशंसा करना ।

अपने स्वार्थ के लिए लोग दुसरों को चने के झाड़ पर चढ़ाते हैं ।

19.चने के झाड़ पर चढ़ाना = झूठी प्रशंसा करना ।

अपने स्वार्थ के लिए लोग दुसरों को चने के झाड़ पर चढ़ाते हैं ।

20.चुस्त-दुरुस्त रखना = स्वस्थ रहना ।

खिलाड़ी को हमेशा ही चुस्त-दुरुस्त रहना चाहिए ।

21.जी-जान से प्रयत्न करना = पूर्ण रूप से प्रयत्न करना ।

परीक्षा के लिए अस्मिता ने जी-जान से प्रयत्न किया  ।

22.झपट्टा मारना = झपटकर छीन लेना ।

आखिर बिल्ली ने चूहे पर झपट्टा मार ही दिया ।

23.ठंडा होना = मर जाना ।

अत्यधिक ठंड के कारण कई लोग ठंडे हो गए ।

24.ठग लेना = धोका देना  ।

मीठी-मीठी बातों से किसी को भी ठग लेना अच्छी बात नही ।

25.ठग लेना = धोका देना  ।

मीठी-मीठी बातों से किसी को भी ठग लेना अच्छी बात नही ।

26.तरस जाना = कोई चीज पाने या देखने की तीव्र इच्छा होना ।

भारतमाता को स्वतंत्र देखने के लिए लोगों की आँखे तरस गई थी ।

27.दम घुटना = अत्यधिक कष्ट होना ।

कमरे  में फैले धूएँ से माधुरी का दम घुटने लगा ।

28.दाँत निपोरना = निर्लज्जता से हँसना ।

 गलती बताने पर भी सूरज दाँत निपोरता रहा ।

29.दाँव-पेंच खेलना = चाल चलना  ।

 शतरंज के खेल में दाँव-पेंच खेलने पड़ते है ।

30.दाद देना = प्रशंसा करना ।

मैच जीतने के कारण हर कोई खिलाड़ियों को दाद देता रहा ।

31.दावा पेश करना = अधिकार जताना  ।

हड़प किए हुए अपने मकान पर रामू ने दावा पेश किया  ।

32.नाक कटना = प्रतिष्ठा धूल में मिलना ।

कबड्डी की प्रतियोगिता में हारने के कारण हमारी नाक कट गई ।

33.नाको चने चबाना = बहुत तंग करना ।

 बच्चे नई-नई चीजें माँगकर माँ को नाको चने चबवाते हैं ।

34.नामो-निशान न होना = पूरी तरह मिट जाना ।

भूकंप ने उस शहर का नामो-निशान मिटा दिया ।

35.परवान चढ़ना = सफलता के उच्च शिखर पर पहुँचना ।

डॉ .होमी जहाँगीर भाभा अपनी ध्येयपूर्ति के लिए परवान चढ़ गए ।

36.पहाड़ टूट पडना = विपत्ति आना ।

 पिता जी की नौकरी न रहने के कारण परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा ।

37.पानी-पानी होना  = लज्जित होना ।

नकल करते हुए पकड़े जाने पर छात्र पानी-पानी हो जाते हैं ।

38.प्रस्थान करना = चल पड़ना ।

रेलगाड़ी ने निर्धारित समय पर मुंबई के लिए प्रस्थान किया ।

39.फूला न समाना = बहुत प्रसन्न होना ।

आदर्श छात्रा का पुरस्कार पाने के कारण कीर्ती फूली न समाई ।

40.मन ललचाना = किसी चीज के प्रति मोह होना ।

इमली को देखकर बच्चों का मन ललचाने लगता हैं ।

41.मुस्तैदी के साथ = पूरी तैयारी के साथ ।

खिलाड़ी मुस्तैदी के साथ मैदान पर खेलने के लिए उतरे ।

42.रंग चढ़ना  = प्रभाव होना ।

लोगों पर नए डिजाइन के कपड़ों का बड़ी जल्दी रंग चढ़ता है ।

43.रुआँसा होना = दुखी होना,उदास होना  ।

गणित में कम अंक मिलने पर मैं रुआँसा हो गया ।

44.रफू चक्कर होना = भाग जाना  ।

पुलिस को देखकर चोर रफू चक्कर हो गया ।

45.लोहा मानना = श्रेष्ठत्व स्वीकार करना  ।

संपूर्ण विश्व ने संगणक क्षेत्र में भारत का लोहा मान लिया है ।

46.वज्रपात होना = अचानक बड़ा भारी संकट आना ।

अकाल वर्षा के कारण किसानों पर वज्रपात हुआ ।

47.सिर चकराना =कुछ समझ में न आना  ।

दुर्घटना को देखकर प्रमोद का सिर चकराने लगा ।

48.संकल्प करना = प्रण करना   ।

हमने आज से निरक्षरता को दूर करने का संकल्प किया हैं  ।

49.सिर झटकना = तिरस्कार प्रकट करना ।

मेरी प्रार्थना न सुनकर उसने सिर झटक दिया ।

50.हक्का-बक्का रह जाना = विस्मित रह जाना  ।

 ताजमहल को देखकर सब हक्के-बक्के रह जाते हैं ।

51.हरकत करना = हिलना  ।

साँप मेंढक को देखते ही हरकत में आ गया ।

52.हाथ मिलाना = मित्र बनाना ।


      बुद्धिमान विद्यार्थी से सभी हाथ मिलाना चाहते हैं ।

53.हिलने का नाम न लेना = दृढ़ रहना,अडिग रहना ।

गोलियाँ चलती रहीं पर सैनिकों ने हिलने का नाम न लिया ।

54.होश उड़ना = डर जाना ।

शेर को देखते ही हमारे होश उड़ गए ।

धन्यवाद !




No comments:

Post a Comment

5th Standard Scholarship Exam Online Test - 06

5th Standard Scholarship  Exam Online Test - 06 Subject - English  Questions - 15 Marks - 30 Important Questions on the  Topic - Opposite Wo...