Friday, October 28, 2022

अंग्रेजी सिखने की शुरुआत कैसे करे ? How to start Learn English ?

 




नमस्ते  दोस्तों ,

आज हम अंग्रेजी सिखने की शुरुआत कैसे करे इसपर ध्यान देंगे हम अपने दैनिक जीवन में अंग्रेजी शब्द ,उद्गार और छोटे-छोटे वाक्य हमारे आसपास के लोगोंसे , टी.व्ही. पर या अपने स्कूल ,कार्यालय में  सुनते रहते है उनमे से कितने ही शब्दों को , वाक्यो का हम अपने व्यवहार में इस्तेमाल भी करते है  तो दोस्तों आज हम सिखनेवाले है की कौनसे शब्द हम हमारे दैनिक भाषा में इस्तेमाल करें ,जिससे हम सीधे सीधे अंग्रेजी बोल सकें 

अगर हमारी किसी से मुलाकात होती है तो हमे कुछ इस तरह के शब्दों का प्रयोग करना चाहिए 

Hullo ! ( हलो ! ) - आहा ! अरे! स्वागतपरत उद्गार

Hallo  ! आहा ! अरे !

Hello ! आहा ! अरे !

Hiआहा ! अरे ! अजी 

Good Morning . - सुप्रभात (नमस्कार , नमस्ते )

Good afternoon . शुभ मध्याहन (नमस्कार , नमस्ते )

Good evening . - शुभ संध्या (नमस्कार , नमस्ते )

How are you ? - कैसे है ? कैसा चल रहा है ?

Fine , thank you . - ठीक ,धन्यवाद !

How do you do !  - कैसे है ( हो ) ?कैसा चल रहा है ?

जब हमारे घर पर कोई मेहमान या मित्र आते है तब हमें कुछ इस तरह के शब्द इस्तेमाल करने चाहिए 

Welcome!  - स्वागत !

Hallo ! - अहा ! अरे !

Please ,come in . - कृपया , भीतर आइए 

Have a seat. - बैठिए 

Let's have some tea . -  हम थोडीसी चाय लें 

What would you like to have ? Hot or cold ? - 

आप क्या लेंगे ? गरम या ठंडा ?

Thank you very much . बहुत-बहुत धन्यवाद ।

जब हम किसी से विदा लेते है , तब हमें इस प्रकार बोलना चाहिए 

Ta -ta ! -अच्छा 

Bye ! - अच्छा । चलता हूँ ।

Bye-bye !अच्छा 

So long ! अच्छा, अब चलता हूँ , नमस्कार !

See you again !- फिर मिलेंगे !

See you ! - मिलेंगे 

Have a nice time !- आनंद से समय व्यतीत करो 

Good night ! - नमस्कार , अच्छा ! ( रात को मिलने पर नही ,बल्कि रात को विदा लेते समय ऐसा कहते है 

जब हम किसी को बधाई देते है या किसी की प्रशंसा करते है तब हमे कुछ इस तरह के शब्द इस्तेमाल करने चाहिए 

Congrats ! - बधाई 

Congratulations !- बधाइयाँ 

Hearty congratulations ! - हार्दिक बधाइयाँ 

Bravo ! - शाबास ! वाह -वाह !

Excellent ! - उत्तम !

How beautiful ! - कितना सुंदर !

How sweet !- कितना मधुर !

Wonderful !- कमाल है ! आश्चर्यजनक !

Marvellous !- वाह ! वाह ! अद्भुत !

Well done ! - अच्छा खेले ! 

Great !- महान । शानदार ।


जब हम किसी को शुभकामनाए या शुभेच्छा  देते है तब हमे कुछ इस तरह के शब्द इस्तेमाल करने चाहिए 

Happy birthday to you !- जन्मदिवस के अवसर पर शुभेच्छा 

Many many happy returns of the day !- आपको दीर्घ जीवन प्राप्त हो 

All the best ! - हार्दिक शुभेच्छा !

The best of luck to you ! - तुम्हारे सद्भाग्य को कामना करता हूँ ।

Wish you a happy and prosperous  new year ! - आपके लिए नववर्ष सुखद तथा समृध्दी से भरपूर हो 

May ,God bless you ! - परमात्मा तुम्हारा ( आपका ) भला करे !

आभार प्रकट करते समय 

Thank you ! - आभारी हूँ ! शुक्रिया !

Thanks ! - आभार ! धन्यवाद !

Thanks a lot ! - बहुत-बहुत धन्यवाद !

How kind of you !- आप कितने दयालु है 

आभार स्वीकार करते समय : 

No mention ,please .- इसमें कौनसी बडी बात है 

That's all right . - ठीक है ,ठीक है 

You are welcome !- आपका स्वागत है 

खेद प्रकट  करते समय : 

Sorry !- खेद हो रहा है 

Very sorry !- बहुत खेद हो रहा है 

So sorry !बहुत खेद हो रहा है 

निवेदन करते समय :

Please ,lend me your pen . कृपया ,थोडे समय के लिए अपनी पेन मुझे दीजिए 

Kindly do this much for me .- कृपया मेरे लिए इतना कीजिए 

उपदेश देते ,मार्गदर्शन करते अथवा निर्देश देते समय :

Love your parents . - अपने माता-पिता से प्रेम करो 

Obey them . - उनकी आज्ञा का पालन करो 

Respect your elders.- बडोंका आदर करो 

Speak politely . - नम्रतापूर्वक बोलो 

Speak clearly . - स्पष्टतापूर्वक बोलो 

Have faith in God . - ईश्वर पर भरोसा रखो 

Speak the truth .- सच बोलो 

Never tell a lie .- कभी झूठ मत बोलो 

Don't worry .- चिंता मत करो 

Don't fear .- डरो मत 

Don't play on the road .- सडक पर मत खेलो 

Stand in a queue .- कतार में खडे रहो 

Don't jump the queue .- कतार मत तोडो 

Thank You . धन्यवाद !










No comments:

Post a Comment

5th Standard Scholarship Exam Online Test - 06

5th Standard Scholarship  Exam Online Test - 06 Subject - English  Questions - 15 Marks - 30 Important Questions on the  Topic - Opposite Wo...