नमस्ते दोस्तों ,
आज हम अंग्रेजी सिखने की शुरुआत कैसे करे इसपर ध्यान देंगे। हम अपने दैनिक जीवन में अंग्रेजी शब्द ,उद्गार और छोटे-छोटे वाक्य हमारे आसपास के लोगोंसे , टी.व्ही. पर या अपने स्कूल ,कार्यालय में सुनते रहते है। उनमे से कितने ही शब्दों को , वाक्यो का हम अपने व्यवहार में इस्तेमाल भी करते है । तो दोस्तों आज हम सिखनेवाले है की कौनसे शब्द हम हमारे दैनिक भाषा में इस्तेमाल करें ,जिससे हम सीधे सीधे अंग्रेजी बोल सकें ।
अगर हमारी किसी से मुलाकात होती है तो हमे कुछ इस तरह के शब्दों का प्रयोग करना चाहिए ।
Hullo ! ( हलो ! ) - आहा ! अरे! स्वागतपरत उद्गार
Hallo ! आहा ! अरे !
Hello ! आहा ! अरे !
Hi ! आहा ! अरे ! अजी
Good Morning . - सुप्रभात (नमस्कार , नमस्ते )
Good afternoon . शुभ मध्याहन (नमस्कार , नमस्ते )
Good evening . - शुभ संध्या (नमस्कार , नमस्ते )
How are you ? - कैसे है ? कैसा चल रहा है ?
Fine , thank you . - ठीक ,धन्यवाद !
How do you do ! - कैसे है ( हो ) ?कैसा चल रहा है ?
जब हमारे घर पर कोई मेहमान या मित्र आते है तब हमें कुछ इस तरह के शब्द इस्तेमाल करने चाहिए ।
Welcome! - स्वागत !
Hallo ! - अहा ! अरे !
Please ,come in . - कृपया , भीतर आइए ।
Have a seat. - बैठिए ।
Let's have some tea . - हम थोडीसी चाय लें ।
What would you like to have ? Hot or cold ? -
आप क्या लेंगे ? गरम या ठंडा ?
Thank you very much . बहुत-बहुत धन्यवाद ।
जब हम किसी से विदा लेते है , तब हमें इस प्रकार बोलना चाहिए ।
Ta -ta ! -अच्छा ।
Bye ! - अच्छा । चलता हूँ ।
Bye-bye !- अच्छा ।
So long ! अच्छा, अब चलता हूँ , नमस्कार !
See you again !- फिर मिलेंगे !
See you ! - मिलेंगे ।
Have a nice time !- आनंद से समय व्यतीत करो ।
Good night ! - नमस्कार , अच्छा ! ( रात को मिलने पर नही ,बल्कि रात को विदा लेते समय ऐसा कहते है ।
जब हम किसी को बधाई देते है या किसी की प्रशंसा करते है तब हमे कुछ इस तरह के शब्द इस्तेमाल करने चाहिए ।
Congrats ! - बधाई ।
Congratulations !- बधाइयाँ ।
Hearty congratulations ! - हार्दिक बधाइयाँ ।
Bravo ! - शाबास ! वाह -वाह !
Excellent ! - उत्तम !
How beautiful ! - कितना सुंदर !
How sweet !- कितना मधुर !
Wonderful !- कमाल है ! आश्चर्यजनक !
Marvellous !- वाह ! वाह ! अद्भुत !
Well done ! - अच्छा खेले !
Great !- महान । शानदार ।
जब हम किसी को शुभकामनाए या शुभेच्छा देते है तब हमे कुछ इस तरह के शब्द इस्तेमाल करने चाहिए ।
Happy birthday to you !- जन्मदिवस के अवसर पर शुभेच्छा ।
Many many happy returns of the day !- आपको दीर्घ जीवन प्राप्त हो ।
All the best ! - हार्दिक शुभेच्छा !
The best of luck to you ! - तुम्हारे सद्भाग्य को कामना करता हूँ ।
Wish you a happy and prosperous new year ! - आपके लिए नववर्ष सुखद तथा समृध्दी से भरपूर हो ।
May ,God bless you ! - परमात्मा तुम्हारा ( आपका ) भला करे !
आभार प्रकट करते समय
Thank you ! - आभारी हूँ ! शुक्रिया !
Thanks ! - आभार ! धन्यवाद !
Thanks a lot ! - बहुत-बहुत धन्यवाद !
How kind of you !- आप कितने दयालु है ।
आभार स्वीकार करते समय :
No mention ,please .- इसमें कौनसी बडी बात है ।
That's all right . - ठीक है ,ठीक है ।
You are welcome !- आपका स्वागत है ।
खेद प्रकट करते समय :
Sorry !- खेद हो रहा है ।
Very sorry !- बहुत खेद हो रहा है ।
So sorry !- बहुत खेद हो रहा है ।
निवेदन करते समय :
Please ,lend me your pen . कृपया ,थोडे समय के लिए अपनी पेन मुझे दीजिए ।
Kindly do this much for me .- कृपया मेरे लिए इतना कीजिए ।
उपदेश देते ,मार्गदर्शन करते अथवा निर्देश देते समय :
Love your parents . - अपने माता-पिता से प्रेम करो ।
Obey them . - उनकी आज्ञा का पालन करो ।
Respect your elders.- बडोंका आदर करो ।
Speak politely . - नम्रतापूर्वक बोलो ।
Speak clearly . - स्पष्टतापूर्वक बोलो ।
Have faith in God . - ईश्वर पर भरोसा रखो ।
Speak the truth .- सच बोलो ।
Never tell a lie .- कभी झूठ मत बोलो ।
Don't worry .- चिंता मत करो ।
Don't fear .- डरो मत ।
Don't play on the road .- सडक पर मत खेलो ।
Stand in a queue .- कतार में खडे रहो ।
Don't jump the queue .- कतार मत तोडो ।
Thank You . धन्यवाद !
No comments:
Post a Comment